सतना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र कोठी में दिनदहाड़े लूट की योजना बना रहे दो युवकों को पब्लिक ने पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों पकड़कर थाने ले आई. फिलहाल पुलिस दोनों से मामले के बारे में पूछताछ कर रही है.
सतना: दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों की हुई पिटाई - बदमाशों की हुई पिटाई
सतना में दिनदहाड़े लूट की योजना बना रहे दो युवकों को रंगे हाथों पब्लिक ने पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को हिरासत में लिया, घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
दरअसल, यह घटना उस वक्त की है जब एक स्कूल का छात्र अपने घर की ओर जा रहा था, इसी बीच कोठी रोड विंध्य क्लब के सामने स्कूटी सवार दो युवक आए और छात्र को रोककर उसकी गले की चैन खींचने की कोशिश की, छात्र ने चैन पकड़ते ही बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश की, जिसे देख आसपास के लोगों ने भी दौड़कर बाइक सवार को पकड़ लिया. जैसे ही छात्र ने बताया कि उसके साथ दो बाइक सवार बदमाश लूट की कोशिश कर रहे थे, इतना सुनते ही पब्लिक का गुस्सा उन दोनों युवकों पर टूट पड़ा और दोनों युवक के जमकर धुनाई कर दी.
मामले की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई, पूरे मामले की पूछताछ पुलिस दोनों युवकों से कर रही है. इस मामले पर सतना एसपी ने बताया कि दो युवक दिनदहाड़े लूट की कोशिश कर रहे थे, जिसमें एक शातिर बदमाश है. दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया है, इसके अलावा जिन लोगों ने कानून को हाथ में लिया है. उन्हें भी वीडियो की मदद से चिह्नित किया जा रहा है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.