सतना। जिले के अमरपाटन में हरछठ पूजा के फुटकर दुकानदारों में ग्राहक को लेकर विवाद हो गया. मामूली बात पर उपजा विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. हालांकि, मामले को लेकर किसी भी तरह की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है.
दुकानदारों के दो गुटों में ग्राहकों को लेकर मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद - Fight over customers
सतना जिले के अमरपाटन में ग्राहकों को लेकर दुकानदारों के दो गुटो में मारपीट हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. हालांकि मामले को लेकर पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है.
दो गुटों में मारपीट
अमरपाटन कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाजार में हरछठ पूजा का सामान बेच रहे फुटकर दुकानदारों के बीच ग्राहकों को लेकर कहा सुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों फुटकर दुकानदार आपस मे भीड़ गए और दोनों के बीच जमकर लात घूसे चले. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बाद में मामले को किसी तरह स्थानीय लोगों ने शांत करवाया. इस पूरे मामले में थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.