मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पावर ग्रिड कंपनी के टॉवर पर चढ़ गए दो दर्जन किसान, देने लगे आत्मदाह की धमकी, जानें .. क्या है मामला - देने लगे आत्मदाह की धमकी

सतना जिले में एक बार फिर करीब 2 दर्जन किसान पावर ग्रिड कंपनी से मुआवजे की मांग को लेकर टॉवर पर चढ़ गए. इन किसानों ने आत्मदाह की धमकी दी. मामला जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र अतर्वेदिया ग्राम का है. (Two dozen farmers climbed on tower) (Farmer warning of self immolation) (Power Grid Company in Satna district)

By

Published : May 20, 2022, 1:46 PM IST

सतना।सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरवेदियां ग्राम में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विगत एक माह से पावर ग्रिड कंपनी से मुआवजे की मांग को लेकर अनशन पर बैठे किसानों में से करीब 2 दर्जन किसान पावर ग्रिड कंपनी के लगे टॉवर पर चढ़कर आत्मदाह की धमकी देने लगे.

टॉवर पर चढ़ गए दो दर्जन किसान

मुआवजे की मांग पर अड़े किसान :किसानों की मानें तो करीब 10 वर्ष पूर्व पावर कंपनी द्वारा उनके खेतों में टॉवर लगाए गए थे लेकिन कंपनी द्वारा मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते किसानों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि यही वजह है कि हम सभी एक माह से धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.

टॉवर पर चढ़ गए दो दर्जन किसान

धर्म छिपाकर महिला फिजियोथेरेपिस्ट को जाल में फंसाकर जबरदस्ती बनाए संबंध, शादी का बनाया दबाव, एफआईआर दर्ज

एसडीएम पहुंचे मौके पर :किसानों का कहना है कि ऐसे में अब हमारे पास एक ही चारा बचा है कि इस टॉवर पर चढ़कर आत्मदाह कर लें. वहीं इस बारे में अपर कलेक्टर राजेश शाही का कहना है कि किसानों के टॉवर पर चढ़े होने की सूचना प्राप्त हुई है. मौके पर sdm को भेज गया है और जो भी निष्कर्ष निकलकर आएंगे, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

(Two dozen farmers climbed on tower) (Farmer warning of self immolation) (Power Grid Company in Satna district)

ABOUT THE AUTHOR

...view details