सतना।सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरवेदियां ग्राम में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विगत एक माह से पावर ग्रिड कंपनी से मुआवजे की मांग को लेकर अनशन पर बैठे किसानों में से करीब 2 दर्जन किसान पावर ग्रिड कंपनी के लगे टॉवर पर चढ़कर आत्मदाह की धमकी देने लगे.
मुआवजे की मांग पर अड़े किसान :किसानों की मानें तो करीब 10 वर्ष पूर्व पावर कंपनी द्वारा उनके खेतों में टॉवर लगाए गए थे लेकिन कंपनी द्वारा मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते किसानों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि यही वजह है कि हम सभी एक माह से धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.