सतना। शहर की बाणसागर नहर में डूबने से किसान पिता और पुत्र की मौत हो गई. घटना खेत में पानी चलाने के वक्त हुई. नहर में बेटे को बचाने गए पिता भी तेज बहाव में बह गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
सतना: नहर में डूबने से किसान पिता-पुत्र की मौत, घंटों की मशक्कत के बाद निकाले गए शव
सतना की बाणसागर नहर में डूबने से किसान पिता और पुत्र की मौत हो गई. घटना खेत में पानी चलाने के वक्त हुई. नहर में बेटे को बचाने गए पिता भी तेज बहाव में बह गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहटा की है, जहां किसान ओमकार साकेत अपने बेटे गोकुल साकेत के साथ खेत मे पानी लगाने के लिए गया था. इसी बीच ओमकार ने गोकुल को खेत से लगी बाणसागर नहर से पंप निकालने के लिए भेज दिया. वहीं जैसे ही गोकुल नहर के पास पंप निकालने गया तो अचानक उसका पैर नहर में फिसल गया. जब ओमकार ने यह देखा तो उसे बचाने के लिए वो भी नहर में कूद गया.
पानी का बहाव तेज होने से पिता और पुत्र दोनों की नहर में डूबने से मौत हो गई. घटना की खबर लगते ही आसपास के लोगों ने किसान के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों शवों को नहर से निकाला गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरु कर दी है. इस घटना से पूरे इलाके में मातम पता गया है. बेलहटा स्थित नहर मौतों की नहर साबित हो रही हैं. हाल ही में दो किशोरों की भी मौत बाणसागर नहर में डूबने से हुई थी. लेकिन, नहर प्रबंधन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.