मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में दो बच्चों की टीकाकरण से मौत, पांच की हालत नाजुक - कोनोता गांव में टीकाकरण

सतना जिले के कोनोता गांव में टीकाकरण के बाद दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. इन सभी बच्चों को शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगाया गया था.

Two children die after vaccination
टीकाकरण के बाद दो बच्चों की मौत

By

Published : Jan 13, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 5:49 PM IST

सतना।जिले के बिरसिंहपुर कस्बे के बांधी पंचायत के कोनोता गांव में टीकाकरण से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 5 बच्चों के गंभीर होने का मामला सामने आया है. सभी बच्चों को शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगाया गया था. बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है, परिजनों ने थाने पहुचंकर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

सतना जिले के कोनोता गांव में दो बच्चों की टीकाकरण से मौत

मृतक बच्चों के परिजनों का आरोप है कि टीकाकरण के बाद बच्चों की तबीयत खराब हुई और टीकाकरण की वजह से ही उनकी मौत हुई है. गांव में जिला प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है और अन्य बच्चों को भी अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने दलील दी है कि टीकाकरण से बच्चों की मौत नहीं हुई है, परिजनों ने सभापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details