सतना।सतना जिले के अमरपाटन में कोर्ट में पदस्थ महिला कर्मचारी और थाने में लाए गए दो आरोपियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद थाना और कोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया गया है.
सतना: पकड़े गए दो आरोपी निकले कोरोना पॉजिटिव, थाना परिसर को किया गया सेनेटाइज - कोरोना अपडेट सतना
सतना जिले के अमरपाटन थाने में पिछले दिनों लाए गए दो आरोपियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं कोर्ट में पदस्थ महिला कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद संक्रमितों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
थाना परिसर को किया गया सेनिटाइज
दरअसल सतना जिले के अमरपाटन थाना में पिछले दिनों दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मैहर जेल भेजा गया था. इस दौरान दोनों आरोपी की कोरोना की जांच कराई गई थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद आनन फानन में नगर परिषद द्वारा थाने को सेनेटाइज कराया गया. थाने में दोनों आरोपी के संपर्क में आने वाले पुलिस कर्मी और अन्य लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है और सभी को क्वारेंटाइन करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.