सतना। जिले की बिरसिंहपुर तहसील के सभापुर थाना क्षेत्र में एक आश्रम के पास ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हैं. घायलों को पहले पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
सतना सड़क हादसाः ट्रक और बस में भिड़ंत, दो की मौत, कई लोग घायल - सतना सड़क हादसे में एक की मौत
सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र में ट्रक और बस में भिड़ंत हो गई. हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री घायल हैं.
बस और ट्रक में भिडंत
घटना आज सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है. वहीं एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Mar 6, 2020, 1:21 PM IST