सतना। जिले की अमरपाटन तहसील के ग्राम त्यौधरा निवासी किसान को विद्युत कनेक्शन न मिलने के चलते वो अपने परिवार आत्महत्या करने कलेक्टर कार्यालय पहुंच गया. जिसे देख मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसान परिवार को रोका. जिसके बाद एसडीएम ने समझाइश देकर किसान परिवार को वापस घर लौटाया.
बिजली की समस्या से परेशान किसान परिवार ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश - Farmer family is troubled by the problem of electricity
सतना जिले की अमरपाटन तहसील के ग्राम त्यौधरा निवासी किसान को विद्युत कनेक्शन न मिलने के चलते परिवार आत्महत्या करने कलेक्टर कार्यालय पहुंच गया. जिसे देख मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसान परिवार को रोका.
दरअसल, सतना जिले की अमरपाटन तहसील के ग्राम त्यौधरा निवासी किसान नागेंद्र सिंह आज अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां किसान ने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसे देख मौके पर मौजूद सिटी कोतवाली पुलिस ने किसान को रोका. जिसके बाद एसडीएम ने समझाइश देकर किसान परिवार को वापस लौटाया. किसान नागेंद्र सिंह ने बताया कि, गर्मी के मौसम में पानी के लिए उन्होंने बोर करवाया हुआ है, लेकिन पिछले महीने उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया, जिससे उनका परिवार पानी की समस्या से जूझ रहा है. खेती में भी पानी की आवश्यकता है. इसके साथ ही किसान परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर है. परिवार इसकी शिकायत पूर्व में विद्युत केंद्र और प्रशासनिक अधिकारियों से भी कर चुका है. ऐसे में जब किसान परिवार की कोई सुनवाई नहीं हुई.
इस पूरे मामले को लेकर सतना एसडीएम ने बताया कि, किसान परिवार विद्युत की समस्या को लेकर परेशान है. जिसका निराकरण जल्द किया जाएगा. किसान के घर में विद्युत कनेक्शन के लिए एमपीईबी को जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया है. किसान परिवार को समझाइश देकर घर भेजा गया है और जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाएगा.
TAGGED:
सतना न्यूज