मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी दंपति को दबंगों ने पेड़ से बांधकर की मारपीट, सूचना देने के पांच घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस - assault with tribal people

सतना में एक गरीब अदिवासी दंपत्ति को दबंगों ने पेड़ से बांधकर मारपीट की. स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पांच घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

tribal couple in satna

By

Published : May 31, 2019, 11:04 PM IST

सतना।जिले के अमदरा थाने के गोरैया गांव से एक गरीब अदिवासी दंपत्ति के साथ दबंगों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक गांव के ने आधा दर्जन शराबियों ने आदिवासी केशलाल और उसकी पत्नी गुल्ली को बंधक बनाकर लाठी ड़ंडों से पीटा.

पीड़ित अदिवासी दंपत्ति
ग्रामीणों ने बताया कि दबंगों केशलाल को बिजली के खंभे से बांधकर जमकर मारपीट करने लगे, यह देख उसकी पत्नी बचाने पहुंची तो दबंगों ने उसको भी नीम के पेड़ में बांधकर बेल्ट और डंडों से पीटना शुरू कर दिया, दोनों की हालात गम्भीर होने पर दबंग उन्हें छोड़कर भाग गये.


घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, मगर पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया और पांच घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची. वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने में पहुंचकर केसलाल और उसकी पत्नी के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है.


पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि अभी तक दंपत्ति को बंधक बनाकर मारपीट के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.मामले की तहकीकात की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details