मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिओ इंफॉर्मेशन के बारे में सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण - सतना न्यूज अपडेट्स

मैहर अंतर्गत बदेरा ग्राम पंचायत कार्यालय के सभागार में मंगलवार को दोपहर दो बजे से सेक्टर बदेरा के सभी सचिव एवम रोजगार सहायक को जिओ फिजिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम के बारे में प्रशिक्षण दिया गया.

Training given to secretaries in about Geo information in satna
बदेरा ग्राम पंचायत कार्यालय

By

Published : Dec 30, 2020, 3:59 AM IST

सतना: सेक्टर बैठक में रोजगार सहायक और सचिवों को जिओ फिजिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. जनपद पंचायत मैहर अंतर्गत बदेरा ग्राम पंचायत कार्यालय के सभागार में मंगलवार को दोपहर दो बजे से सेक्टर बदेरा के सभी सचिव एवम रोजगार सहायक को जिओ फिजिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम के बारे में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मुख्य रूप से प्रशिक्षण अधिकारी सीएल साकेत सहायक यंत्री, एवम प्रमोद तिवारी उप यंत्री के मार्ग दर्शन में प्रशिक्षण हुआ.

इस वर्कशॉप में पीसीओ दीपचंद सूत्रकार, सचिव शैलेन्द्र सिंह बदेरा, संजय सिंह धरमपुरा, संतोष पांडेय गोरैया, संतोष चतुर्वेदी अमतारा, बुद्धिलाल साकेत लटागांव , सुरेश कुशवाहा मझगंवा, विनोद शाहू देवरी, विनोद गोटिया, बिहरा कला, प्रदीप पटेल कोइलारी, रामकृपाल साकेत, शिवकुमार कुशवाहा अजवाइन, परवीन दुवेदी सलैया, सुरेंद्र दास बैरागी, बेड़ी लाल केवट उत्तर पट्टी भदनपुर, रामकृपाल साकेत अमिलिया सहित सेक्टर के सभी सचिव एवम रोजगार सहायक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details