सतना(Satna)।कोलगवां थाना क्षेत्र के बदखर के पास बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्काजाम भी किया.हालांकि पुलिस के आने के बाद स्थिति को शांत कराया गया.
बाइक और ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत दो घायल बस और बाइक की टक्कर में एक की मौत दो घायल
सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र में बदखर में रविवार को बाइक सवार तीन युवकों को बस ने जोरदार टक्कर मारी दी.इस घटना में बाइक सवार अमरदीप कोल उम्र 28 वर्ष निवासी बिरला टपारिया बस्ती की घटनास्थल पर ही दर्दनाक बहुत हो गई. वहीं इस घटना में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो. घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
सड़क के दोनो ओर खड़े ट्रक घटना से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों सहित मृतक के परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया. घटना के जानकारी लगते ही मौके पर दल बल के साथ पुलिस पहुंच गई. इस दौरान पुलिस और मौजूद लोगों के बीच तू तू मैं मैं भी हुई. मृतक के भाई ने बताया कि बिरला प्रबंधन के ट्रक सड़क के दोनों ओर खड़े रहते हैं जो आए दिन सड़क दुर्घटना का कारण बनते हैं लेकिन इस पर शासन प्रशासन द्वारा आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.
कोविशील्ड और कोवैक्सीन का मिक्स डोज है असरदार : आईसीएमआर
3 घंटे बाद खुला जाम
करीब 3 घंटे बाद प्रशासन की समझाइश के बाद खुला जाम. मौके पर पहुंचे अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बताया कि मृतक परिवार को 20 हजार की तत्कालीन सहायता राशि दी गई है. वही शासन की योजनाओं के अंतर्गत परिवार की सहायता करने के लिए जिला प्रशासन मृतक परिवार के साथ हैं.