सतना। जिले के कोटर कस्बे के सेमरिया मार्ग पर मजदूरों से भरी एक ट्रॉली पलट गई, जिसमें सवार करीब दो दर्जन मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि ट्रॉली में करीब 40 मजदूर सवार थे.
सतना जिले में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 20 से अधिक घायल - मजदूरों से भरी ट्रॉली पलटी
सतना जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से करीब 20 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
सेमरिया मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से भीषण हादसा हो गया. ये हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रैक्टर ट्राली तिहाई गांव से खेतों में धान रोपने के लिए करीब 40 मजदूरों को लेकर गढ़वा गांव जा रहा था. इस बीच सेमरिया मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली की रफ्तार तेज होने से पलट गई और ट्राली में सवार 40 मजदूरों में से 20 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.