सतना। जिले के चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर चालक ने आरक्षक को रौंद दिया. जिसके चलते आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आरक्षक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक आरक्षक की पहचान प्रबल प्रताप सिंह की रूप में हुई है. जो उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के निवासी थे. शहीद आरक्षक प्रबल प्रताप को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
अवैध डीजल परिवहन रोकने पर ट्रैक्टर चालक ने सिपाही को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत - नयागांव थाना प्रभारी आशीष धुर्वे निलंबित
सतना जिले में डीजल का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालक ने आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह को रौंद दिया, जिससे आरक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं. आरोपियों की तलाश में 5 टीमें लगाई गई हैं. एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि एमपी-यूपी बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात था. इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध डीजल लेकर जा रहा था, जिसे रोकने के लिए आरक्षक ने उसका पीछा किया. जिसके बाद चालक ने उसे रौंद दिया.
गंभीर रूप से घायल आरक्षक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एसपी ने बताया कि नयागांव थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने घटना को लेकर गलत सूचना दी, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर लाइन अटैच किया गया है.