मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खड़े ट्रक में जा घुसी TI की गाड़ी, 3 घायल - RB Tripathi

देर रात क्राइम मीटिंग से वापस लौट रहे टीआई की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें टीआई सहित 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं.

accident
सड़क हादसा

By

Published : Mar 24, 2021, 4:45 PM IST

सतना। जिले में क्राइम मीटिंग से वापस लौट रहे नयागांव थाना प्रभारी की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिद्धिविनायक मंदिर मोड़ के पास की है.

सड़क हादसा
  • हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल

दरअसल बीते दिन सतना जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में जिले भर के थाना प्रभारियों की रात 9 बजे से 11 बजे तक क्राइम मीटिंग ली गई थी. मीटिंग में जिले भर के थाना प्रभारी शामिल हुए थे. मीटिंग खत्म होने के बाद रात करीब 12:00 बजे थाना प्रभारी नयागांव आरबी त्रिपाठी वापस थाने की ओर जा रहे थे, इसी बीच टीआई की गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसमें नयागांव टीआई आरपी त्रिपाठी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

पुलिस से लूट की शिकायत कर घर लौट रहे भाई-बहन को डंपर ने कुचला

  • संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक पहुंचे. जहां उन्होंने आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. टीआई की हालत गंभीर होने के चलते उनका प्राथमिक उपचार कर रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details