मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में मिला बाघ का शव, जांच में जुटा वन विभाग - Found body of a tiger

वन विभाग को सतना जिले के मझगवां वन क्षेत्र चितहरा के जंगल में एक टाइगर का शव मिला है. शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है. फिलहाल वन विभाग जांच में जुटा है.

Tiger's body found in forest
जंगल में मिला बाघ का शव

By

Published : Apr 17, 2020, 8:10 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 9:30 PM IST

सतना। वन मंडल मझगवां वन परिक्षेत्र के तहत चितहरा के जंगल में एक बाघ की मौत हो गई है. बाघ का शव जंगल में मिलने की सूचना के बाद वन अमले ने मौके पर पहुंचकर उसका पोस्टमार्टम कराकर शव का दाह संस्कार कर दिया.

जंगल में मिला बाघ का शव

वन अधिकारी के मुताबिक बाघ की उम्र तीन साल के आसपास है. शव देखकर यह माना जा रहा है टाइगर की मौत दो दिन पहले हुई है. बाघ के शरीर पर पंजे और दांत के निशान थे, जिससे यह माना जा रहा है कि वयस्क बाघ की मौत दो बाघों के बीच हुए संघर्ष से हुई है.वन विभाग ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details