मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अरहर के खेत में दिखा टाइगर, मशक्कत के बाद टीम ने किया रेस्क्यू - ETV bharat News

सेमरिया खुटहा ग्राम में ग्रामीणों को टाइगर दिखाई दिया. टाइगर दिखने की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. जानकारी मिलने के बाद मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी (Mukundapur White Tiger Safari) और अमरपाटन वन अमले (Amarpatan Forest Staff) ने मशक्कत करने के बाद टाइगर का रेस्क्यू (Tiger's Rescue) किया.

टाइगर का रेस्क्यू
टाइगर का रेस्क्यू

By

Published : Dec 5, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 10:12 PM IST

सतना। रामपुर बाघेलान थाना (Rampur Baghelan Police Station) क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया खुटहा ग्राम में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने अरहर के खेत में टाइगर (Tiger in Arhar field) को देखा. जिसे देख पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर रेस्क्यू टीम (White Tiger Safari Mukundapur Rescue Team) और अमरपाटन वन अमले की टीम (Amarpatan forest staff team) मौके पर पहुंच गई.

टाइगर का रेस्क्यू

इस दौरान 15 सदस्यीय टीम ने घंटों मशक्कत के बाद टाइगर का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू टीम ने टाइगर को पकड़कर पिजरे में बंद किया गया और उसे मुकुंदपुर जू अस्पताल (Mukundapur Zoo Hospital) ले जाया गया.

सीधी की जांबाज : तेंदुए से भिड़ गई मां, मौत के जबड़े से निकाल लाई बेटे को

3 साल का है नर टाइगर

मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी के संचालक संजयराय खेड़े ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे टाइगर की सूचना प्राप्त हुई. यह टाइगर रामपुर बघेलान के सेमरिया खुटहा ग्राम में अरहर के खेत में टाइगर आ गया. सूचना मिलते ही मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी और अमरपाटन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी ग्रामीणों को अलग कर रेस्क्यू शुरू किया गया.

करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत पर 15 सदस्यीय रेस्क्यू टीम द्वारा टाइगर को सुरक्षित पकड़ लिया. टाइगर को पकड़कर मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी जू अस्पताल लाया गया. यह टाइगर 3 वर्ष का नर हैं. हालांकि इसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है, जिसकी पहचान कराई जाकर उसे गंतव्य स्थान पहुंचाया जाएगा.

कॉर्बेट में टाइगर फैमिली, चार शावकों के साथ अठखेलियां करती दिखी बाघिन

Last Updated : Dec 5, 2021, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details