सतना। रामपुर बाघेलान थाना (Rampur Baghelan Police Station) क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया खुटहा ग्राम में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने अरहर के खेत में टाइगर (Tiger in Arhar field) को देखा. जिसे देख पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर रेस्क्यू टीम (White Tiger Safari Mukundapur Rescue Team) और अमरपाटन वन अमले की टीम (Amarpatan forest staff team) मौके पर पहुंच गई.
इस दौरान 15 सदस्यीय टीम ने घंटों मशक्कत के बाद टाइगर का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू टीम ने टाइगर को पकड़कर पिजरे में बंद किया गया और उसे मुकुंदपुर जू अस्पताल (Mukundapur Zoo Hospital) ले जाया गया.
सीधी की जांबाज : तेंदुए से भिड़ गई मां, मौत के जबड़े से निकाल लाई बेटे को