मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना पहुंचा टिड्डी दल का आतंक, जिला प्रशासन हुआ अलर्ट

पाकिस्तान का टिड्डी दल पन्ना जिले में प्रवेश करने के बाद अब सतना पहुंचा चुका है. जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. प्रशासन इसको लेकर मुनादी करवा रहा है.

spray on tiddi dal
टिड्डी दल पर छिड़काव करता कर्मचारी

By

Published : May 26, 2020, 11:12 PM IST

सतना। एक ओर जहां कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है, तो वहीं पूरे मध्यप्रदेश में टिड्डी दल सक्रिय हो गया है. ये टिड्डी दल पन्ना जिले के बाद अब सतना पहुंच चुका है. सतना जिले के नागौद, ऊंचेहरा, अमरपाटन के ग्राम पंचायत में प्रवेश कर चुका है. टिड्डी दल से सतर्कता बरतने और बचाव के लिए ग्राम पंचायत से लेकर नगर पंचायत और जिला पंचायत क्षेत्रों में मुनादी करवाई जा रही है. फायर ब्रिगेड़ केमिकल दवा मिलाकर टिड्डी दल का सामना करने के लिए तैयार हो चुका है.

टिड्डी दल का आतंक

पाकिस्तान से चलकर राजस्थान होते हुए आए टिड्डी दल ने पन्ना जिले में प्रवेश कर लिया है और इसके बाद अब सतना जिले में प्रवेश कर चुका है. इसके साथ ही कई जिलों में ये फसलों को खराब कर चुका है. टिड्डी दल से किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसानों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन और कृषि वैज्ञानिक कई प्रयास कर रहे हैं. साथ ही किसानों को भी फसलों को टिड्डी दल से बचाव के उपाय बता रहे हैं.

कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि अगर वे टिड्डियों को फसलों पर चिपका देखें तो उन्हें भगाने के लिए थाली बजाएं और पटाखे फोड़ें. शोर से टिड्डी भाग जाएंगी. खेतों में ट्रैक्टर चला दें. जिससे खेत में दिए हुए टिड्डी के अंडे नष्ट हो जाएंगे. अब कोरोना के साथ-साथ सतना जिला प्रशासन टिड्डी को नष्ट करने में जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details