सतना। शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक युवक पर गोली चलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उनका जुलूस भी निकाला, तीनों आरोपियों ने देर शाम युवक के हाथ में गोली मार दी थी, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
गोली चलाने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस - golikand
सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक युवक पर गोली चलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला.
![गोली चलाने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस Three shooting accused arrested in satna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6103643-thumbnail-3x2-pic.jpg)
आरोपियों का निकाला जुलूस
आरोपियों का निकाला जुलूस
कोलगवां थाना क्षेत्र के आदर्श नगर नई बस्ती का मामला है, जहां मामूली कहासुनी पर तीन बाइक सवार युवकों ने संदीप गौतम नाम के युवक को गोली मार दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया था.
मामला दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नई बस्ती निवासी अंशु बरगाही, सौरभ वारी व अनिकेत कुशवाहा को गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल कट्टा भी बरामद कर लिया है.