मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हवाई पट्टी निर्माण में लापरवाही, जांच के लिए पहुंची पीडब्ल्यूडी की टीम - Negligence in construction of Satna runway

सतना में गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है, ईटीवी भारत की खबर के बाद पीडब्ल्यूडी ने 3 सदस्यों की टीम बनाई है, जो जांच के लिए गुरूवार को सतना पहुंची.

Negligence in construction of Satna runway
सतना हवाई पट्टी निर्माण में लापरवाही

By

Published : Jan 21, 2021, 6:13 PM IST

सतना। जिले में हवाई पट्टी के निर्माण में लापरवाही को लेकर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हवाई पट्टी के निर्माण में लापरवाही को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाई थी, जिसके बाद गुरूवार को पीडब्ल्यूडी की जांच टीम जांच के लिए भोपाल से सतना पहुंची.

सतना हवाई पट्टी निर्माण में लापरवाही

जांच दल पहुंचा सतना

मामले की उच्चस्तरीय शिकायत होने पर पीडब्ल्यूडी ने जांच कराने के लिए 3 सदस्यों की टीम बनाई है. लोक निर्माण विभाग हवाई पट्टी में भ्रष्टाचार और गुणवत्ता की जांच को लेकर गुरूवार को भोपाल से टीम सतना पहुंची है. टीम ने रनवे के 4 सैंपल लिए. इनकी जांच होने के बाद ही मामले में कुथ और खुलासे हो होंगे. वहीं कई लोगों पर कार्रवाई भी हो सकती है.

सतना हवाई पट्टी निर्माण में लापरवाही

यहीं उतरेगा सीएम का प्लेन

सतना में 1828.60 मीटर लंबी हवाई पट्टी में 5 करोड़ 37 लाख 47 हजार की लागत से रनवे में डामरीकरण किया गया था. निर्माण के बाद इसमें लापरवाही की बात सामने आई. बता दें प्रदेश के मुखिया के प्लेन को 26 जनवरी को यहीं उतरना है.

नियम विरुद्ध अधिकारियों ने काराया निर्माण

बताया जा रहा है अधिकारियों ने नियम विरुद्ध तरीके से 75.63 लाख अनुपूरक शेड्यूल स्वीकृत कर व्यापक भ्रष्टाचार. हवाई पट्टी में हुए डामरीकरण में कम्पेक्सन, ग्रेडिंग में डामर की मात्रा और डामर के थिकनेस कम पाए जाने के साथ हवाई पट्टी का सरफेस भी प्लेन उतारने के लिए नहीं हैं.

सतना हवाई पट्टी निर्माण में लापरवाही

अधिकारियों के गले की फांस

भाजपा के सांसद गणेश सिंह सहित 4 विधायकों ने पहले भी इसे लेकर शिकायत दर्ज करा चुकी है, लेकिन ठेकेदार के रसूख के चलते दोषियों पर अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी. अब जांच दल के आने के बाद हवाई पट्टी में गुणवत्ता विहीन कार्य अधिकारियों के गले की फांस बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details