सतना। पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से तीन हजार के नकली नोट, नोट छापने का प्रिंटर सहित अन्य सामग्री जब्त कर लिया गया है. हालांकि दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
नकली नोट छापने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी
सतना में नकली नोट छापने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. पढ़िए पूरी खबर...
बरौधा थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक फरियादी दुकानदार ने नकली नोट से समान खरीदने वाले व्यक्ति के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी, जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल वर्मा, रज्जन वर्मा और सिब्बू सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं अभी भी गिरोह के दो सदस्य फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.