सतना। ट्रेनों में यात्रियों से लूट और चोरी की वारदात की खबरें तो आप अक्सर पढ़ते होंगे, इन्हीं पर लगाम लगाने के लिए जीआरपी ने सर्च अभियान चलाकर तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों में मुसाफिरों का सामान और नगदी की चोरी किया करते थे.
ट्रेनों में यात्रियों से लूट और चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - Crime news
सतना जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों से लूट और चोरी करने के वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी और लोड करने के हथियार पुलिस ने बरामद किए हैं. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है.
सतना जीआरपी थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान और लोड करने के हथियार बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही छह मोबाइल सेट और कुछ नगदी भी पुलिस के हाथ लगी है.
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इनसे जुड़े हुए लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. बता दें कि एक फरियादी की शिकायत के बाद जीआरपी ने बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जीआरपी के मुताबिक आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं और इनके खिलाफ पहले से ही कई थानों में संगीन मामले दर्ज हैं.