मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, दो लाख मांगी रंगदारी - विधायक ने दिया इस्तीफा सतना

सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के इस्तीफे की अफवाह फैलाने के बाद अब चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है.

Threatened to kill Congress MLA
कांग्रेस विधायक को धमकी

By

Published : Aug 1, 2020, 6:17 AM IST

Updated : Aug 1, 2020, 1:28 PM IST

सतना। चित्रकूट से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को फोन पर धमकी मिली है, अज्ञात कॉलर ने विधायक के कार्यालय में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर को फोन कर 2 लाख की रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इसकी शिकायत नयागांव थाने में विधायक के निजी सचिव ने दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

कांग्रेस विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

वहीं सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के इस्तीफे की भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर फैलाने की शिकायत 30 जुलाई को सतना एसपी से की गई थी, जहां 31 जुलाई को चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. विधायक के कार्यालय में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर विजय प्रताप शुक्ला को फोन कर अज्ञात कॉलर ने विधायक से दो लाख की फिरौती की मांग की और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी. इस धमकी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

कांग्रेस विधायक को धमकी

इसकी लिखित शिकायत चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के निजी सचिव अशोक सिंह तोमर ने नयागांव थाने में दर्ज कराई है. नयागांव पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ने की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Aug 1, 2020, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details