सतना। जिले में लॉकडाउन के चलते रोजमर्रा की वस्तुओं की दुकान के अलावा सभी दुकाने बंद हैं. सभी ने अपनी दुकान और व्यापार बंद कर के रखा है, इसी लॉकडाउन का कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं. शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ दुकानों का ताला चटका हुआ मिला, जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है.
चोरों ने उठाया लॉकडाउन का फायदा, लाखों का सामान लेकर हुए फरार - बूट हाउस में चोरी
सतना में चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाया और बीती रात बूट हाउस से लाखों की चोरी कर के फरार हो गए. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरु कर दी है.
![चोरों ने उठाया लॉकडाउन का फायदा, लाखों का सामान लेकर हुए फरार thieves-take-advantage-of-lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6662942-548-6662942-1586012921594.jpg)
सुनसान सड़कें और बंद दुकानों के फायदा देखते हुए चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात जितेंद्र बूट हाउस में चोरों ने धावा बोल दिया और दुकान से करीब डेढ़ लाख की चोरी कर के फरार हो गए. दुकानदार जब अपने दुकान पर सुबह चेक बुक लेने पहुंचा तो उसने देखा की दुकान के ताले टूटे हुए थे, सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. मामले की शिकायत दुकानदार ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.
इसके साथ ही पड़ोस की एक दुकान में भी ताला चटका है. लेकिन उसमें कोई भी हानि नहीं हुई है. पुलिस ने दुकानदारों की शिकायत दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है .