मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना स्मार्ट सिटी के जिला अस्पताल में नहीं है पानी! - Satna Municipal Corporation

सतना जिले के स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाले जिला अस्पताल में दिखावे के नाम पर सिर्फ एक शिगूफा मात्र है. यहां सुविधाएं बद से बदतर हैं, जिला अस्पताल में विगत 3 दिनों से पानी नहीं है. मरीज एवं उनके परिजन पानी के वजह से परेशान हो रहे है और जिला अस्पताल के बाहर खड़े टैंकर का दूषित पानी पीने को मजबूर है. वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल में चल रही बैठक मैं अधिकारी/कर्मचारी बिसलेरी पी रहे हैं.

स्मार्ट सिटी के जिला अस्पताल में पानी नहीं है
स्मार्ट सिटी के जिला अस्पताल में पानी नहीं है

By

Published : Mar 15, 2021, 4:30 PM IST

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले को स्मार्ट सिटी में तो शामिल किया गया है, लेकिन सतना की सुविधाएं स्मार्ट होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हम बात कर रहे हैं, मध्यप्रदेश के सतना जिले के इकलौते जिला अस्पताल की. जिसमें अस्पताल प्रबंधन अवॉर्ड पाने की होड़ में लगातार बड़ी-बड़ी सुविधाएं एवं अच्छे इलाज के दावे करता है, लेकिन इन दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.

सतना जिले के स्मार्ट सिटी के जिला अस्पताल में पानी नहीं है

जिला अस्पताल में 3 दिनों से नहीं है पानी

सतना जिले के इकलौते जिला अस्पताल में गर्मी शुरू होने से पहले ही विगत 3 दिनों से पानी समाप्त हो चुका है. जिला अस्पताल में सतना जिले के कोने-कोने से लोग इलाज कराने के लिए आते हैं, अस्पताल में ज्यादातर गरीब और नीचे तबके के लोग आते हैं. लेकिन जिला अस्पताल में 3 दिनों से पानी नहीं है, जिसकी वजह से मरीज एवं उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मरीज पी रहे टैंकर का पानी, अधिकारी पी रहे बिसलेरी

वहीं अस्पताल प्रबंधन इस बारे में अभी तक मौन बैठा हुआ है. अस्पताल में पानी खत्म होने पर मरीज एवं उनके परिजन टैंकर का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जिला अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारी मीटिंग के दौरान बिसलेरी पी रहे थे.

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस बारे में जब जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सतना नगर निगम द्वारा पीएचसी की लाइन 2 दिनों से बंद है, आज तीसरा दिन है. जिसे हम चालू कराने के लिए जल्द प्रयास कर रहे हैं. लेकिन ऐसे में हम मरीजों की उचित व्यवस्था कराने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details