सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले को स्मार्ट सिटी में तो शामिल किया गया है, लेकिन सतना की सुविधाएं स्मार्ट होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हम बात कर रहे हैं, मध्यप्रदेश के सतना जिले के इकलौते जिला अस्पताल की. जिसमें अस्पताल प्रबंधन अवॉर्ड पाने की होड़ में लगातार बड़ी-बड़ी सुविधाएं एवं अच्छे इलाज के दावे करता है, लेकिन इन दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.
जिला अस्पताल में 3 दिनों से नहीं है पानी
सतना जिले के इकलौते जिला अस्पताल में गर्मी शुरू होने से पहले ही विगत 3 दिनों से पानी समाप्त हो चुका है. जिला अस्पताल में सतना जिले के कोने-कोने से लोग इलाज कराने के लिए आते हैं, अस्पताल में ज्यादातर गरीब और नीचे तबके के लोग आते हैं. लेकिन जिला अस्पताल में 3 दिनों से पानी नहीं है, जिसकी वजह से मरीज एवं उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.