सिविल सर्जन के चेंबर में घुसा सांप, अस्पताल के अंदर मची अफरा-तफरी - वन विभाग को सूचना
जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के कमरे में अचानक सांप निकलने से अफरातफरी मच गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने सांप को मार दिया.
सांप अस्पताल के आने से मची अफरा-तफरी
सतना। जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के चेंबर में सांप घुसने से अफरा तफरी मच गई, अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने सांप को पकड़कर उसे मार दिया. अस्पताल के सिविल सर्जन के चेंबर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब सिविल सर्जन के चेंबर में सांप दिखाई दिया, सांप घुसते ही पूरे अस्पताल के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बम गया . सांप को देखकर अस्पताल के अंदर मौजूद कर्मचारियों ने डंडा उठाया और डंडे से पीटकर सांप को मार दिया.