मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने महिला को लूटा, रुपयों से भरा बैग छीनकर हुए फरार - satna

सतना सिटी कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरे एक महिला का पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

robbers
लुटेरे

By

Published : Dec 9, 2019, 5:54 PM IST

सतना। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े एक महिला से एक लाख की लूट का मामला सामने आया है. लुटेरों ने पहले एक बच्चे को बैंक के अंदर भेज कर रेकी करवाई, उसके बाद जैसे ही महिला पैसे लेकर बैंक से बाहर निकली वैसे ही बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देते हुए महिला का बैग छीनकर फरार हो गए.

बाइक सवार बदमाशों ने महिला को लूटा


मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया का है, जहां लुटेरों दिन दहाड़े एक महिला के साथ लूट की इस वारदात को अंजाम दिया. इस पूरे घटनाक्रम के सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें बाइक सवार बच्चे के साथ बैग लेकर भाग रहे हैं. सीसीटीवी वीडियो मिलने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details