सतना। अगर आप गर्मियों में मैंगो शेक पीकर अपना गला तर कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. जो मैंगो शेक आपको गर्मी से राहत दिला रहा है. वह आपके लिए कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के लिए घातक हो सकता है. सतना शहर में इन दिनों हर चौराहे में गर्मी के मौसम में 10 रुपये गिलास में मैंगो शेक के नाम पर जहर बिक रहा है.
सतना में 10 रुपये में खुलेआम बिक रहा है जहर, कैंसर जैसे खतरनाक बीमारियों का खतरा
सतना में इन दिनों हर चौराहे में गर्मी के मौसम में 10 रुपये गिलास में मैंगो शेक के नाम पर जहर बिक रहा है. पेय पदार्थों का मिलावट का कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए हैं.
इन दिनों गर्मी के समय में मौसम के तेवर सितम ढा रहे हैं और पारा 45 डिग्री के आसपास चल रहा है. लोग सूखते हलक तर करने के लिए शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं, लेकिन इस मांग को देखते हुए पेय पदार्थों का मिलावट का कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए हैं. सतना शहर में इन दिनों 10 रुपये गिलास मैंगो शेक के नाम पर जहर बेचा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग अथवा खाद्य विभाग के अधिकारियों की आंखों के सामने चल रही है.
80 रुपए के एक किलो आम से दस गिलास मैंगो शेक निकाला जाता है. जबकि 1 किलो आम में चार गिलास मैंगो शेक निकलता है. शहर भर में 10 रुपये के मैंगो शेक में केमिकल मिलाकर बेचा जा रहा है. जो खुले तौर पर इसका सेवन करने वाले लोगों के लिए कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों को दावत दे रहा है. गर्मी के मौसम में जगह-जगह खुलने वाली इन दुकानों से 10 रुपये के नाम पर खतरनाक बीमारियों का खतरा है.