सतना। दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है... दुल्हन को विदा कराते समय दूल्हे के कान में इसी गीत के बोल गूंज रहे थे. दुल्हन विदा हुई. दूल्हे के बगल में दुल्हन कार में बैठी. कार चल दी.. पर अगले ही मोड़ पर पुलिसवाले दूल्हे का इंतज़ार करते मिले. साल 2016 के बलात्कार के एक केस में दूल्हे के मेंहदी रचे हाथों में हथकड़ी पहनाई गई और पुलिस दूल्हे को सरकारी जीप में बिठा के जेल ले गई. दूल्हे के हसीन ख्वाब हवालात में हवा हो गए.
क्या था मामला?
मध्यप्रदेश के सतना जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां एक दूल्हे को शादी के बाद पुलिस ने तब गिरफ्तार कर लिया जब वो अपनी दुल्हन को विदा कराके वापस लौट रहा था. दूल्हा अब घर की जगह सलाखों के पीछे पहुंच चुका है. सतना जिले के मैहर बदेरा थाना क्षेत्र में नीरज सिंह गोड़ उम्र 28 साल निवासी जमुहानि थाना कैमोर जिला कटनी का निवासी शादी करने पूरे धूमधाम के साथ बारात लेकर सतना आया था.
पुराना गुनाह आया सामने
कहते हैं न, कि, गुनाहों की सज़ा देर-सबेर ज़रूर मिलती है. पुलिस के मुताबिक दूल्हा बने नीरज सिंह गौड़ ने 2016 में बदेरा निवासी एक 19 साल की लड़की को अपने जाल में फंसाकर भगाया था. उस लड़की के साथ काफी लंबे समय तक इसने दुष्कर्म किया, और उसका गर्भपात भी करवाया. जब नीरज से लड़की ने शादी करने को कहा तो नीरज अपनी बात से मुकर गया. इसके बाद लड़की ने नीरज सिंह गौड़ के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया.