सतना।सोमवार को जम्मू काश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के हमले से जिले का एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया. मामले की जानकारी शहीद के परिजनों को दे दी गई है. वहीं कल शाम तक उसका पार्थिव शरीर उसके गृह ग्राम पड़िया पहुंचेगा.
मंगलवार शाम तक गांव पहुंचेगा शहीद धीरेंद्र का पार्थिव शरीर, पुलवामा आतंकी हमले में हुए थे शहीद - सतना शहीद
सतना जिले का एक जवान पुलवामा में आतंकियों की गोली से शहीद हो गया है. जिसका पार्थिव शरीर मंगलवार शाम तक उसके गृह ग्राम पड़िया पहुंचेगा. जहां प्रशासन की टीम पहले से मौजूद है.
शहीद धीरेंद्र सीआरपीएफ का जवान था, जो कि श्रीनगर में तैनात था. सोमवार को आतंकियों ने पुलवामा पर हमला किया. जिसमें भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए, शहीद जवानों में सतना का लाल धीरेंद्र भी शामिल है. सीआरपीएफ ने मामले की जानकारी शहीद के पिता को फोन पर सूचना दी है. वीर सपूत धीरेंद्र के पिता बालाघाट में पदस्थ हैं.
जानकारी के मुताबिक कि पंपोर के कांधीजल ब्रिज पर सीआरपीएफ की 110 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी पर तैनात थे. तभी आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि पांच घायल हैं. शहीद जवान के गृह ग्राम जिला प्रशासन की टीम पहुंची. इस दौरान अमरपाटन एसडीएम केके पांडेय ने बताया कि जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार की शाम को उसके गृह ग्राम पहुचेगा.