सतना।कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. जिसके चलते सतना जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए चित्रकूट और मैहर माता मंदिर को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है.
कोरोना के चलते चित्रकूट और मैहर माता मंदिर 31 मार्च तक बंद, आदेश जारी - सतना न्यूज
सतना जिले के चित्रकूट मंदिर और मैहर माता मंदिर को कोरोना वायरस के डर से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें.
![कोरोना के चलते चित्रकूट और मैहर माता मंदिर 31 मार्च तक बंद, आदेश जारी temples-closed-due-to-corona-virus-in-satna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6453562-thumbnail-3x2-sat.jpg)
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. जिसका असर धार्मिक स्थलों पर भी देखने को मिल रहा है. वहीं सतना जिले में भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट और मैहर माता मंदिर को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस बारे में जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि जिले और प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस का कोई ऐसा केस नहीं आया है, वहीं बड़ी संख्या में यहा दूसरे प्रदेशों के लोग दर्शन करने के लिए आते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए इंसुलेट कर दिया गया है. ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सकें.
साथ ही कलेक्टर ने अपील की है कि भगवान हमारे घरों में भी है हमारे दिल में भी हैं, अभी संक्रमण का समय है. सभी लोग अपने घरों में ही भगवान की पूजा अर्चना करें, जैसे ही स्थिति सामान्य होगी पट खोल दिए जाएंगे.