सतना।केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपने पीएसओ के बड़े भाई के निधन पर तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यह कार्यक्रम सतना के जैतवारा मरवा ग्राम में आयोजित किया गया था. केंद्रीय मंत्री के प्रोटोकॉल में मझगवां कार्यालय से निकले तहसीलदार नितिन कुमार झोंड़ की गाड़ी सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब मझगवां तहसीलदार अपने तहसील कार्यालय से केंद्रीय मंत्री के प्रोटोकॉल के लिए जा रहे थे.
सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ तहसीलदार का वाहन, केंद्रीय मंत्री के प्रोटोकॉल के लिए निकले थे
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के प्रोटोकॉल में मझगवां कार्यालय से निकले तहसीलदार नितिन कुमार झोंड़ की गाड़ी सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई. हालांकि तहसीलदार को मामूली चोटें आई है और उनका इलाज चल रहा है.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन
इसी बीच चितहरा और बरहा गांव के पास मोटरसाइकल सवारों के अनियंत्रित होकर गिरने के बाद मोटरसाइकल सवारों को बचाने की वजह से यह बड़ा हादसा हो गया और तहसीलदार की गाड़ी पेड़ से जा टकराई. हादसे में तहसीलदार सहित गाड़ी में सवार सभी स्टफकर्मियों को मामूली चोटें आई है और सभी को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.