सतना। सीएम शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर (cm shivraj helicopter in satna) में शनिवार को तकनीकी खराबी आ गई. ऐसे में उन्हें सड़क मार्ग से सफर तय करना पड़ा. सीएम नागौद से दुर्गापुर सड़क मार्ग से रवाना हुए. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सतना प्रवास पर हैं.
नागौद में खराब हुआ हेलिकॉप्टर
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान को रैगांव के दुर्गापुर में आयोजित बूथ विस्तारक कार्यक्रम और हितलाभ वितरण समारोह में शामिल होने था. खुजराहो तक सीएम शिवराज विशेष विमान से आए. इसके बाद वह नागौद हेलिकॉप्टर से पहुंचे. यहां उन्होंने नागौद विधायक नागेंद्र सिंह के अनुज कान्तिदेव सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.