सतना। हमारी गुहार सुन लो मामा शिवराज या फिर हमको दे दो इच्छामृत्यु का श्राप, ये दर्द भरी दास्तां उन चयनित अभ्यर्थियों की है, जिन्होंने उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 की मेरिट में स्थान हासिल किया है, लेकिन दस्तावेज सत्यापन में इन चयनित अभ्यर्थियों के एक ही सत्र में एकसाथ दो-दो डिग्रियां हासिल करने की बात सामने आई है, जिसके चलते ये नियुक्ति अधर में लटक गया. अब जबकि सरकार नियुक्ति की तैयारी कर रही है, तभी सतना जिले के सभी चयनित अभ्यर्थी स्वेता पांडे के नेतृत्व में सांसद गणेश सिंह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति में उन्हें भी शामिल करने की मांग की है.
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती-2018 की मेरिट लिस्ट में आये अभ्यर्थियों को पिछले चार साल से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिन अभ्यर्थियों ने एक साल में दो डिग्री हासिल की है, उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर रखा गया है. जिसके लिए चयनित अभ्यर्थियों ने स्वेता पांडे की अगुवाई में रविवार को सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्या से अवगत कराया. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सांसद को ज्ञापन भी सौंपा है.
शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन