सतना। कोरोना के इस आपदा काल में प्राणवायु का टैंकर रविवार रात सतना पहुंचा. इस टैंकर में आठ टन ऑक्सीजन जिले के हिस्से में है. इससे करीब 800 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकेंगे. यह टैंकर एलाइड एयर प्रोडक्ट्स इंडस्ट्रियल एरिया में खाली कराया गया.
टैंकर में आठ टन ऑक्सीजन भरी
कोरोना के इस आपदा काल में शासन-प्रशासन द्वारा जिले में जनस्वास्थ्य की दिशा में लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके प्रभावी परिणाम भी दिख रहे हैं. रविवार को लिक्विड ऑक्सीजन लेकर एक टैंकर सतना पहुंचा. जहां रीवा रोड स्थित एक निजी धर्मकांटा में तौल कराने के बाद टैंकर को खाली कराने के लिए इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एलाइड एयर प्रोडक्ट में सुरक्षित पहुंचाया गया. इस दौरान महाप्रबंधक उद्योग, एसडीएम, नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी मौजूद रहे.