मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसें लेकर देर रात सतना पहुंचा टैंकर - सतना पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर

कोरोना के आपदा काल में प्राणवायु का टैंकर रविवार रात सतना पहुंचा. इस टैंकर में आठ टन ऑक्सीजन जिले के हिस्से में है. इससे करीब 800 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकेंगे.

oxygen tanker
ऑक्सीजन टैंकर

By

Published : May 10, 2021, 6:24 AM IST

सतना। कोरोना के इस आपदा काल में प्राणवायु का टैंकर रविवार रात सतना पहुंचा. इस टैंकर में आठ टन ऑक्सीजन जिले के हिस्से में है. इससे करीब 800 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकेंगे. यह टैंकर एलाइड एयर प्रोडक्ट्स इंडस्ट्रियल एरिया में खाली कराया गया.

800 ऑक्सीजन टैंकर भरे जा सकेंगे.

टैंकर में आठ टन ऑक्सीजन भरी
कोरोना के इस आपदा काल में शासन-प्रशासन द्वारा जिले में जनस्वास्थ्य की दिशा में लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके प्रभावी परिणाम भी दिख रहे हैं. रविवार को लिक्विड ऑक्सीजन लेकर एक टैंकर सतना पहुंचा. जहां रीवा रोड स्थित एक निजी धर्मकांटा में तौल कराने के बाद टैंकर को खाली कराने के लिए इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एलाइड एयर प्रोडक्ट में सुरक्षित पहुंचाया गया. इस दौरान महाप्रबंधक उद्योग, एसडीएम, नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी मौजूद रहे.

मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन उमेश कुमार ने दान किए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर

मामले पर महाप्रबंधक उद्योग आरके सिंह ने बताया कि बोकारो स्टील प्लांट भिलाई से लिक्विड ऑक्सीजन लेकर आए इस टैंकर को पहले रीवा मेडिकल कॉलेज में अनलोड कराया गया. उसके बाद यह टैंकर सतना पहुंचा है. टैंकर में आठ टन ऑक्सीजन है. इससे डी-टाइप के करीब 800 सिलेंडर भरे जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details