मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय, सतना के गूगल ब्वॉय तक्ष से मिलिए, तोतली आवाज का बुद्धिमान - Satna's Google Boy Taksha Singh

सतना जिले में कोठी कस्बे के घुघुआर गांव में मिला 4 साल का गूगल ब्वॉय, जिसे राजधानी के साथ देश-दुनिया की कई चीजों की जानकारी है, वो अपनी तोतली भाषा से हर सवालों के जवाब देता है.

Taksha Singh Google boy from satna's ghughuaar
सतना का गूगल ब्वॉय

By

Published : Jan 12, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 3:26 PM IST

सतना। देश दुनिया में अपने एक्सपर्ट दिमाग के बल पर गूगल ब्वॉय नाम से प्रसिद्ध कौटिल्य के बाद अब मध्यप्रदेश के सतना जिला से महज 28 किलोमीटर दूर स्थित कोठी कस्बे के एक छोटे से गांव घुघुआर में एक गूगल ब्वॉय सामने आया है. ये गूगल ब्वॉय अपने हुनर से कौटिल्य की तरह सवालों के जवाब देता है. इस गूगल ब्वॉय का नाम तक्ष सिंह है, जो किसान के घर में जन्मा है.

तक्ष की उम्र चार साल दो माह काी है और उसका दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज चलता है. तक्ष के जवाब सुनने वाले लोग उसकी प्रतिभा के कायल हो गए हैं. इस गूगल ब्वॉय से देश-विदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी ली गई तो उसने अपनी तोतली भाषा में फटाफट जवाब दे दिया.

सतना का गूगल ब्वॉय

तक्ष का दिमाग औरों से जरा हटकर है. उसके पिता धीरेंद्र सिंह ने उसे खेती किसानी कर निजी स्कूल में दाखिला दिलाया है. तक्ष को देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कई देशों की राजधानी, हनुमान चालीसा, यूनिट, टेबल, देश की प्रमुख नदियों के नाम, एप्लीकेशन, लेटर सब कुछ कंठत्थ है, जिन्हें पूछने पर वो बड़ी तेजी से जवाब देता है.

तक्ष की माता इंदू सिंह ने बताया कि तक्ष की बुद्धि कौशल को देख उन्हें भी गर्व महसूस होता है. वो धार्मिक सीरियल के साथ न्यूज़ चैनल्स बड़े गौर से देखता है. वो किसी भी चीज को देखने, सुनने और समझने में बहुत आगे रहता है. वहीं तक्ष के पिता धीरेंद्र सिंह का कहना है कि वो प्रशासन से मदद चाहते हैं ताकि वो अपने बेटे को अच्छी शिक्षा दें सके.

Last Updated : Jan 12, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details