सतना। पहाड़ा न सुना पाने पर शिक्षक छात्रों को क्लास से बाहर निकाल देते हैं, ये तो आम बात है. लेकिन, क्या कभी आपने देखा है कि पहाड़ा न सुना पाने पर किसी शिक्षक की ही क्लास लग गई हो. ऐसा ही कुछ हुआ धवारी की जनसुनवाई में, जहां 17 का पहाड़ा न सुना पाने पर एक शिक्षक को बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
VIDEO: नौकरी बहाल कराने पहुंचे मास्टर जी, 17 का पहाड़ा सुनाने के नाम पर उड़ गए होश - आवेदन
जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे एक अतिथि शिक्षक से कलेक्टर ने 17 का पहाड़ा पूछ लिया. यह सुनकर शिक्षक के साथ वहां मौजूद अधिकारियों के होश उड़ गए.
जनसुनवाई में एक पूर्व अतिथि शिक्षक पहुंचे थे. उनका कहना था कि वो जिस स्कूल में पिछले 7 सालों से अतिथि शिक्षक के पद पर हैं, उस स्कूल में द्वेष भावना से इस बार उनका चयन नहीं किया गया है. जैसे ही मास्टरजी ने यह बात कलेक्टर को बताई, कलेक्टर ने उनसे 17 का पहाड़ा पूछ लिया. ये सुनते ही मास्टर जी के होश उड़ गए. कलेक्टर साहब के बार-बार बोलने पर मास्टर जी ने पहाड़ा सुनाना शुरू किया. 17 एकम 17, 17 दुनी 34 लड़खड़ाती जुबान से वो 17 पंजे 85 तक तो पहुंचे, लेकिन उसके आगे न उनका दिमाग चला न ही उनकी जुबान.
हाथ मलते हुए मास्टरजी ने दिमाग पर बहुत जोर डाला, लेकिन उनकी याददाश्त ने उनका साथ नहीं दिया. कलेक्टर की पैनी नजरों से बचने के लिए उन्होंने कहा कि उन्हें बुखार है, इसलिए वो पहाड़ा भूल गए हैं. इस पर कलेक्टर ने यह कह कर उनका आवेदन निरस्त कर दिया कि स्कूल ने ठीक किया जो शिक्षक के पद पर तुम्हें नहीं रखा.