सतना। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम के स्वीमिंग पूल में एक नाबालिग की डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
स्वीमिंग सीखने गए नाबालिग की मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप - स्वीमिंग पूल
सतना में स्वीमिंग सीखने गए एक नाबालिग की डूबने से मौत हो गई. परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
प्रेम नगर निवासी 16 साल के अभिषेक नारंग ने तैराकी सीखने के लिए स्वीमिंग पुल ज्वॉइन किया था. इसी दौरान नाबालिग गहरे पानी में डूब गया. इस दौरान मृतक का छोटा भाई भी वहां मौजूद था. मृतक के परिजन का कहना है कि नाबालिग को जब पानी से बाहर निकाला गया था, तब उसकी सांस चल रही थी, लेकिन स्वीमिंग पुल पर कोई लाइफ गार्ड नहीं था. इसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान नाबालिग ने दम तोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया कोई लापरवाही सामने नहीं आई है. स्वीमिंग पुल पर तैराकी सिखाने वाले डायवर्स मौजूद थे. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.