मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल आने-जाने वाले रास्ते पर किया दबंगों ने कब्जा, छात्राएं नहीं जा पा रहीं विद्यालय - school road

कुछ दबंगों ने स्कूल आने-जाने वाले रास्ते पर कब्जा कर लिया है, जिसके चलते छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जनसुनवाई में पहुंची छात्राएं

By

Published : Jun 26, 2019, 3:33 PM IST

सतना। मैहर विधानसभा क्षेत्र के बदेरा गांव की छात्राएं आज कलेक्ट्रेट पहुंची. उन्होंने शिकायत की है कि स्कूल आने-जाने के रास्ते पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है, जिसके कारण उन्हें स्कूल आने-जाने में दिक्कत हो रही है. इसी परेशानी को लेकर वे जनसुनवाई में कलेक्टर से मिलने पहुंचीं. शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने मैहर एसडीएम को स्कूल में रास्ता होने को लेकर व्यवस्था कराने के लिए निर्देश दिये.

जनसुनवाई में पहुंची छात्राएं

बरसात के दिनों में रास्ते में पानी भर जाता है, जिससे आए दिन छात्र-छात्राएं गिर जाती हैं. इन्हीं समस्याओं को चलते आज मैहर के बदेरा ग्राम से छात्राएं अपना शिकायत पत्र लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचीं.

बता दें कि विद्यालय जाने वाले रास्ते पर गांव के कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है, जिसके चलते यहां छात्राओं को विद्यालय जाने के लिए मेड़ से चलकर जाना पड़ता है. बरसात का समय है, ऐसे में मेड़ कीचड़ से भर जाती है और छात्राएं फिसलकर गिर जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details