मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हैदराबाद कांड के विरोध में छात्र-छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग - हैदराबाद घटना

हैदराबाद में हुई हैवानियत को लेकर सतना में कॉलेज के छात्रों के साथ प्रोफेसरों ने प्राचार्या को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Students and professors in Satna submitted memorandum to President
प्राचार्या को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 5, 2019, 11:11 PM IST

सतना। जिले के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं और प्रोफेसरों ने हैदराबाद में हुई घटना को लेकर प्राचार्या को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांग की है कि अपराधियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं प्रिंसिपल ने भी इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि बच्चों की मांग जायज है. और इस ज्ञापन को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचने का काम किया जायेगा.

प्राचार्या को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

पूरे देश में है गुस्सा

हैदराबाद की घटना के बाद पूरे देश में लोग इस घटना की घोर निंदा कर रहे हैं और ऐसी घटना करने वाले अपराधियों को कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में तरह-तरह के ज्ञापन धरने रैली जुलूस आदि किया जा रहा है. इस बारे में छात्रों ने बताया कि सरकार को इसके लिए कानून व्यवस्था और भी सख्त करनी होगी. और समाज के अंदर ऐसी घटनाओं को लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details