मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना नगर निगम की स्वच्छता मुहिम, छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को ये संदेश - Cleanliness Awareness Campaign

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के तहत सतना को पूरे प्रदेश में को नंबर वन बनाने के लिए, सतना नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण रैली निकाली.

सतना नगर निगम की स्वच्छता मुहिम

By

Published : Nov 21, 2019, 3:13 PM IST

सतना। स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 के तहत सतना को मध्यप्रदेश में नंबर वन बनाने के लिए सतना नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण रैली निकाली . दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम से रैली की शुरुआत की गई, जिसका समापन सिविल लाइन पर किया गया. रैली में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस स्वच्छता रैली का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है.

सतना नगर निगम की स्वच्छता मुहिम

सतना को नंबर वन बनाने की मुहिम
नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जो तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बार हमने फाइव स्टार के लिए अप्लाई किया है. रैली के समापन के बाद सिविल लाइन चौपाटी स्थित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर आम लोगों से सतना को स्वच्छ बनाने की अपील की साथ ही रैली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति गीला और सूखा कचरा अलग कर उन्हें डस्टबीन में डालने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details