मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन पढ़ाई ब्लास्ट हुआ मोबाइल, छात्र का मुंह और नाक झुलसा, हालत गंभीर

सतना जिले नागौद में ऑनलाइन क्लास के दौरान छात्र का मोबाइल फट गया. (phone explosion during online class) जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया.

online education blasted mobile
ऑनलाइन पढ़ाई ब्लास्ट हुआ मोबाइल

By

Published : Dec 17, 2021, 8:16 PM IST

सतना।आठवीं कक्षा का छात्र मोबाइल से पढ़ाई कर रहा था इस दौरान उसका मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया. जिससे छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया. (phone explosion during online class) घायल छात्र को इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां से डॉक्टरों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया. घटना जिले के नागौर तहसील के चदकुइया ग्राम की है. (Student injured in mobile phone explosion)

मोबाइल की चपेट में आने से झुलसा नाक और मुंह

दरअसल नागौद तहसील के एक निजी विद्यालय में ऑनलाइन क्लास चल रही थी. इस क्लास में कक्षा आठवीं का 15 वर्षीय छात्र रामप्रकाश भदौरिया मोबाइल से ऑनलाइन जुड़ा. अचानक उसका मोबाइल फट गया और छात्र घायल हो गया. छात्र के परिजनों ने बताया कि, छात्र दोपहर में स्कूल की पढ़ाई ऑनलाइन कर रहा था. जिस मोबाइल से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था. वह मोबाइल फोन अचानक ब्लास्ट हो गया. मोबाइल फोन ब्लास्ट होने से छात्र का मुंह और नाक का हिस्सा पूरी तरह से लहूलुहान हो गया.

मध्य प्रदेश के 'स्वच्छता मंत्री': स्कूल में जाकर खुद साफ किया टॉयलेट, कलेक्टर और डीईओ को लगाई फटकार

जिसे देख आनन-फानन में परिजन छात्र को लेकर नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां से बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद सतना जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. सतना जिला चिकित्सालय में छात्र की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की मानें तो छात्र का मुंह और नाक दोनों हिस्सा पूरी तरह से मोबाइल ब्लास्टिंग के चपेट में आ गया.

घर में अकेला था छात्र

नागौद पुलिस थाने के निरीक्षक आरपी मिश्रा ने कहा कि जब यह घटना हुई तब वह अपने घर पर अकेला था और उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए थे, लेकिन धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि रामप्रकाश के पड़ोसी उसकी मदद के लिए दौड़ते हुए पहुंचे.

Video में देखिए 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची का रेस्क्यू, सेना ने कैसे बचाया नन्ही दिव्यांशी को photos में देखिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details