मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल के शिक्षक की ज्यादती से गई मासूम छात्र की जान, ये है पूरा मामला - satna

स्कूल शिक्षक विनय ने तीसरी में पढ़ने वाले छात्र से स्कूल के कमरे से कबाड़ निकलवा रहे थे. पुराने कबाड़ में छिपे किसी जहरीले कीड़े ने छात्र को काट लिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

सरकारी स्कूल के शिक्षक की ज्यादती से गई मासूम छात्र की जान

By

Published : Jul 11, 2019, 11:23 PM IST

सतना| गोलहटा सरकारी स्कूल में शिक्षक की लालफीताशाही के चलते एक मासूम छात्र की जान चली गई. स्कूल शिक्षक विनय ने कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले आठ साल के छात्र विकास से स्कूल के कमरे से कबाड़ निकलवा रहे थे. पुराने कबाड़ में छिपे किसी जहरीले कीड़े ने छात्र को काट लिया. जिसके बाद छात्र का झाड़फूंक कराया गया, फिर ईलाज के के लिए रीवा मेडिकल कालेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मासूम छात्र की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. परिजनों ने शिक्षक को छात्र की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया.

सरकारी स्कूल के शिक्षक की ज्यादती से गई मासूम छात्र की जान

घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. दो घंटे तक स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को घटना की सूचना नहीं दी थी. जब बच्चे की हालत खराब होने लगी तो परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों ने सेमरिया में मेडिकल ट्रीटमेंट कराया. जहां से बच्चे को रीवा रेफर कर दिया गया था. छात्र की मौत के बाद स्कूल बन्द है. घटना से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. छात्रों से स्कूल में काम करवाने के दौरान घटी ये कोई पहली घटना नहीं है. सतना के ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूलों में इस तरह के कई मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

मामले में शिक्षा विभाग मुखिया ने इस घटना को बहुत ही दु:खद बताया और तीन सदस्यीय टीम बनाकर पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं. साथ ही दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details