मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या फैसला: सतना में कड़े सुरक्षा इंतेजाम, कलेक्टर ने की शांति बनाए रखने की अपील

सतना में अयोध्या मामले को लेकर आने वाले फैसले को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतेजाम किए गए हैं. वहीं कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

अयोध्या फैसला

By

Published : Nov 9, 2019, 4:30 AM IST

सतना।अयोध्या मामले को लेकर आने वाले फैसले को देखते हुए जिले में धारा 144 प्रभावशील है. जिले में शांति बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सतना जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने जिलेभर में फ्लैग मार्च निकाला. इस मौके पर सतना कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट सहित अधिकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

सतना में कड़े सुरक्षा इंतेजाम

कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि राज्य शासन के आदेश के अनुसार सारे महाविद्यालय बंद करा दिए गए हैं और सभी शराब की दुकानें भी बंद करा दी गई हैं. प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल के साथ शहर के कोने-कोने में फ्लैग मार्च किया गया है. जिले वासियों से अपील है कि लोग अयोध्या के आने वाले फैसले पर न्यायालय का सम्मान करें और सौहार्दपूर्ण स्थिति बनी रहे, इसमें हमारी मदद करें.

पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि अयोध्या फैसले को लेकर पहले से ही पूरा प्लान किया गया था. जिसको लेकर आज शाम से ही सतना पुलिस बल अलर्ट पर है और इसमें दो टीमें बाहर की सतना पुलिस को मिली हैं. जिसमें एक टीम शहर के लिए और दूसरी टीम नागौद और मैहर के लिए दे दी गई है. आज सुबह 8:00 बजे से शहर में करीब 40 जगह पर फिक्शन प्वाइंट लगा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details