मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने पहुंचे अधिकारियों पर हमला, पांच जख्मी - चित्रकूट

सतना जिले के चित्रकूट इलाके में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों पर करीब 40 लोगों से पत्थर से हमला कर दिया.

Stone attack on administrative officers
40 लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी को तोड़ा

By

Published : Apr 12, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Apr 12, 2021, 1:00 PM IST

सतना। चित्रकूट नयागांव क्षेत्र में 60 घंटे के लिए लगे लॉकडाउन की पालना कराने निकले प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों के ऊपर लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें पांच कर्मचारी घायल हुए. इस घटना में 9 नामजद और कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.


40 लोगों ने टीम पर किया हमला
धार्मिक नगरी चित्रकूट में 60 घंटे का सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान नयागांव थाना क्षेत्र में जब नगर परिषद टीम भ्रमण के लिए निकली, तो खटीकना इलाके में करीब 40 लोगों ने टीम को हटाने का प्रयास किया. देखते ही देखते टीम पर लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें नगर परिषद प्रशासक एसडीएम पीएस त्रिपाठी, एसडीओपी जीएस अहिरवार, नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, थाना प्रभारी संतोष तिवारी के साथ अन्य कर्मचारी को चोट आई है. वहीं अधिकारी बाल-बाल बचे. सिर्फ इतना ही नहीं नगर परिषद का चार पहिया वाहन, एसडीपीओ की गाड़ी सहित 3 वाहन के कांच टूट गए.

प्रशासनिक अधिकारियों पर जानलेवा हमला

मेडिकल टीम पर पथराव करने वाले टीकाकरण के लिए करा रहे रजिस्ट्रेशन

पूरे मामले पर नयागांव थाने में 9 सहित अन्य के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जायेगी.

Last Updated : Apr 12, 2021, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details