सतना। पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कई स्कूलों में बच्चों के लिए विशेष व्यंजन तैयार किए गए. वहीं शहर के महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में बच्चों के बदबूदार खाना दिया गया, जिसे बच्चों ने नालियों में फेंक दिया.
स्थापना दिवस पर बच्चों को परोसा गया बदबूदार खाना
सतना के महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में स्थापना दिवस के मौके पर बच्चों को बदबूदार खाना दिया गया, जिसे बच्चों ने नालियों में फेंक दिया.
बता दें आए दिन महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय के छात्र गुणवत्ता विहीन भोजन मिलने की शिकायत शिक्षकों से करते आए हैं. राजनीतिक रसूख वाले एनजीओ पर कार्रवाई की कोई हिम्मत नहीं करता है. शिक्षकों का कहना है कि स्थापना दिवस पर सभी सरकारी संस्थानों में जश्न मनाया जा रहा है, मिठाईयां बांटी जा रही थीं. वहीं सतना में बच्चों को भूखे पेट घर जाना पड़ा.
बदबूदार खाना परोसे जाने की खबर जनप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों तक भी पहुंच चुकी है, लेकिन हमेशा की तरह बच्चों के सेहत से खिलवाड़ करने वाले दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय जांच करने की बात करते नजर आए.