सतना। सिंहपुर थाना में पुलिस हिरासत में एक चोरी के आरोपी की गोली लगने से मौत के बाद परिजनों से जमकर बवाल मचाया है. मृतक के परिजन ने थाना प्रभारी पर शराब के नशे में गोली चलाने का आरोप लगाया है. आक्रोशित परिजन ने नागौद कालिंजर हाइवे पर चक्काजाम जमकर हंगामा किया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने थाना प्रभारी विक्रम पाठक को निलंबित कर दिया है. साथ ही न्यायिक जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए है. इस मामले में प्रशासन का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. स्थिति को देखते हुए सिंहपुर थाना में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
बता दें कि सिंहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक चोरी के आरोपी राजपति कुशवाहा की मौत गोली लगने से हो गई है. आरोपी को थाना प्रभारी की सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगी है. गोली लगने से घायल आरोपी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे रीवा रेफर किया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी के मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया जिसके बाद पुलिस पर पथराव किया. भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.