मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'फिरौती देने के बाद भी कर दी मेरे बच्चों की हत्या, आरोपियों को मिले सख्त से सख्त सजा' - chitrakoot murder case

चित्रकूट से जुड़वा बच्चों के अपहरण के बाद हत्या किये जाने के मामले में मृतक बच्चों के पिता ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम मिलने के बाद भी उनके दोनों बच्चों की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि ऐसे नरपिशाचों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

मृतक बच्चों का पिता

By

Published : Feb 24, 2019, 1:17 PM IST

Updated : Feb 24, 2019, 1:26 PM IST

बांदा/चित्रकूट। चित्रकूट से जुड़वा बच्चों के अपहरण के बाद हत्या किये जाने के मामले में मृतक बच्चों के पिता ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम मिलने के बाद भी उनके दोनों बच्चों की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि ऐसे नरपिशाचों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.


बता दें, मृतक बच्चों के पिता बृजेश रावत तेल व्यवसाई हैं जो चित्रकूट उत्तर प्रदेश क्षेत्र के रामघाट में रहते हैं. पीड़ित पिता ने कहा कि मांग के अनुरूप फिरौती देने के बाद भी आरोपियों ने बच्चों की हत्या कर दी. वहीं पीड़ित पिता ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले. ऐसे लोगों का समाज में रहने का कोई हक नहीं है. इन्होंने एक मां की ममता को तार-तार किया है.
बच्चों के बरामद हुए थे शव


वहीं इस मामले में बांदा पुलिस अधीक्षक गणेश शाह ने बताया कि देर रात मरका थाना क्षेत्र से यमुना नदी घाट से दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं, जिनका कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट क्षेत्र से अपहरण किया गया था.

Last Updated : Feb 24, 2019, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details