सतना। कोविड-19 पूरी दुनिया के लिए परेशानी बन चुका है, इसके आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. SP रियाज इकबाल पूरे दलबल के साथ इलाके का जायजा लिए. शहर के कोलगवां, कोतवाली और सिविल लाइन तीनों थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की.
SP ने शहर का लिया जायजा, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर की कार्रवाई
कोरोना वायरस से देश भर में लाकडाउन जारी है, एसपी शहर की सड़कों पर पूरे दलबल के साथ उतरे और मनमानी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की.
SP ने बताया कि जिन जिलों में कोरोना के केस नहीं पाए गए, वहां पर 20 अप्रैल के बाद जरुरी सामान की दुकानें खोलने की समय सीमा निश्चित की गई है. लेकिन सतना के अंदर लोगों ने मनमानी तरीके से अपनी दुकानें खोल रखीं थी. शहर में बढ़ती हुई भीड़ की वजह से डर का माहौल बन रहा था. मनमानी से खुलीं दुकानों को बंद कराकर दुकान मालिकों पर कार्रवाई की गई.
साथ ही शहर के तीनों थाना क्षेत्र में करीब 200 से अधिक टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया. आगामी 3 मई तक लोगों को हिदायत दी गई है कि घर से बाहर ना घूमें, सैर पर मत निकलें नहीं तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.