मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना गोलीकांडः आरोपी थाना प्रभारी और आरक्षक फरार, 5-5 हजार का इनाम घोषित

सतना गोलीकांड के आरोपी तत्कालीन सिंहपुर थाना प्रभारी और आरक्षक फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. एसपी धर्मवीर सिंह ने दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 7, 2020, 5:33 PM IST

सतना।सिंहपुर थाने में पुलिस कस्टडी के दौरान एक चोरी के संदेही को तत्कालीन थाना प्रभारी विक्रम पाठक की रिवॉल्वर से गोली लगी थी, जिसके चलते उसके मौत हो गई थी. इस मामले में 24 घंटे बाद आरोपी थाना प्रभारी विक्रम पाठक और आरक्षक आशीष सिंह को निलंबित करते हुए इन दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था. मामले में तमाम पहलुओं की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किए गए थे. जिसकी तामीली के लिए पुलिस की टीमें उनके पते पर पहुंची लेकिन दोनों आरोपी दर्ज पते पर नहीं मिले. लिहाजा पुलिस दोनों की संजीदगी से तलाश कर रही है. एसपी ने दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार का ईनाम भी घोषित किया है.

एसपी धर्मवीर सिंह

क्या है पूरा मामला

सतना से करीब 45 किलोमीटर दूर 27 सितंबर को सिंहपुर थाने के अंदर चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए राजपति कुशवाहा की गोली लगने से मौत हो गई थी. गोली तत्कालीन थाना प्रभारी विक्रम पाठक की सर्विस रिवॉल्वर से चली थी. घटना के बाद उग्र भीड़ ने थाना घेर लिया और हाइवे को जाम कर दिया. हालात इस कदर बिगड़े कि भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी हुआ. पुलिस ने लाठी चार्ज किया. ये सब होने के बाद ये मामला हाईलाइट हो गया और पूर्व सीएम कमलनाथ और दूसरे राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा की थी. लिहाजा इस मामले में एसआईटी का गठन कर जांच के आदेश दिए गए थे.

तात्कालीन एसपी का हुआ ट्रांसफर

इस घटना के बाद सतना एसपी रियाज इकबाल का ट्रांसफर हो गया था. उनकी जगह धर्मवीर सिंह को सतना एसपी बनाया गया था. फिलहाल वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी फरार हैं. एसपी धर्मवीर भारती का कहना है कि जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details