सतना। शहर के नेशनल हाइवे पर बने 2 फीट से अधिक गहरे गड्ढे की वजह से आए दिन हादसा होना आम बात है. इसके बावजूद भी नगर निगम प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है. आज युवा समाजसेवी की आरंभ समिति ने सड़कों में बने गड्ढों के ऊपर बैठकर प्रदर्शन किया और इन गड्ढों की संज्ञा कोरोना महामारी से की है.
युवा समाजसेवियों ने अनोखे तरीके से किया प्रदर्शन - satna news
शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर समाजसेवियों ने सड़क पर बने गड्ढों में बैठकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन
युवा समाजसेवियों ने कोरोना का मिक्की माउस बनाकर युवक को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया, जिसमें लिखा था कि मैं हूं कोरोना मेरे साथ सतना की सड़कों से भी डरो, हम दोनों भाई जानलेवा हैं, हम से सावधान रहो न. इस अनोखे प्रदर्शन से युवा समाजसेवियों ने नगर निगम को नींद से जगाने की कोशिश की है. इस प्रदर्शन के माध्यम से गड्ढे को जल्द भरने की मांग की है.